<p style="text-align: justify;"><strong>पटना:</strong> बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में जेडीयू के बड़े नेताओं के साथ बैठक की. एबीपी न्यूज को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि ये बैठक 2019 के चुनाव को लेकर थी. जेडीयू के नेताओं ने तय किया कि लोकसभा चुनाव में बिहार में जेडीयू की भूमिका बड़े भाई की होगी. इसे बीजेपी के लिए बड़ी शर्त माना जा रहा है. आपको याद दिला दें कि पहले जब बीजेपी और जेडीयू साथ थे तो 40 में से 25 सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार होते थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ज्यादा सीटों का दावा नहीं किया लेकिन हम सबसे बड़ी पार्टी: त्यागी</strong> एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, ''हम लोग एनडीए के महत्वपूर्ण पार्टनर हैं और एनडीए के बैनर के नीचे ही हम लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. जहां जहां समाजवादी आंदोलन की पहचान के केंद्र हैं, छत्तीसगढ़, राज्सथान और मध्यप्रदेश हम इन तीनों जगहों पर चुनाव लड़ेंगे. एनडीए को मजबूत करने का काम करेंगे.''</p> <p style="text-align: justify;">केसी त्यागी ने कहा, ''हमें नहीं लगता कि सीटों के बंटवाके को लेकर मुझे नहीं लगता कोई मतभेद हैं. नीतीश कुमार बिहार में गटबंधन के सबसे बड़े नेता हैं. उनकी लोकप्रियता का लाभ एनडीए उठाएगा. मुझे विश्वास है कि सीटों के बंटवारे को लेकर कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी. सीटों को लेकर तो अभी चर्चा भी शुरू नहीं हुई है, जब होगी तब बताएंगे.''</p> <p style="text-align: justify;">केसी त्यागी से जब एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि बड़े भाई होने के नाते क्या आप बीजेपी सेज्यादा सीटों पर लड़ेंगे? केसी त्यागी ने कहा, ''हमने ऐसा कोऊई क्लेम नहीं किया, हम गठबंधन की बड़ी पार्टी ये सत्य है.</p> <p style="text-align: justify;">नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू महासचिव केसी त्यागी, पवन वर्मा की स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर से लंच पर मुलाकात हुई. मुलाकात में यह तय हुआ कि देश की राजनीति में अपनी पहचान बनाने के लिए समाजवादियों को एक करने की मुहिम को आगे बढ़ाया जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी पार्टी</strong> जेडीयू ने बीजेपी के सामने जो शर्त रखी है उसके मुताबिक जेडीयू बड़ी पार्टी है इस लिहाज से बड़े भाई को भूमिका में होगी. इतना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही देशव्यापी नेता हों पर बिहार में सीएम नीतीश की छवि के सहारे उनके चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">एनडीए में अभी ये तय नहीं हुआ है कि कितनी सीटों पर कौन पार्टी लड़ेगी? जेडीयू जब पहले बीजेपी के साथ थी तब जेडीयू 25 लोकसभा सीटों पर लड़ती थी. पटना में 7 जून को मोदी सरकार के केंद्र में चार साल होने पर एनडीए की बैठक बुलाई गई है. नीतीश का कार्यक्रम अभी तय नहीं है. बिहार में सभी की नजरें नीतीश कुमार के अलगे कदम पर टिकी हैं.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2xDBOxB" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>
from india-news https://ift.tt/2sujcuR
via IFTTT
Monday, June 4, 2018
Home
india-news
Top Stories
बिहार: नीतीश के तरकश का नया तीर, 2019 में JDU की भूमिका बड़े भाई की होगी- सूत्र
बिहार: नीतीश के तरकश का नया तीर, 2019 में JDU की भूमिका बड़े भाई की होगी- सूत्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment