<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> भारतीय शेयर बाजार में लगातार 2 दिन से गिरावट देखी जा रही थी लेकिन आज बाजार में शानदार उछाल देखा गया है. एक समय सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा गया था और कारोबार खत्म होते-होते स्टॉक मार्केट में 400 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ ट्रेडिंग बंद हुई है. आज सीएसओ देश की चौथी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी करने वाला है और इससे पहले बाजार में शॉर्ट कवरिंग के चलते अच्छा उछाल दर्ज किया गया. निफ्टी में भी 100 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार बंद होने में सफल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसी रही बाजार की चाल</strong> आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 35 हजार के पार हो गया है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 416.27 अंक यानी 1.19 फीसदी की उछाल के साथ 35,322 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 121.80 अंक यानी 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 10,736 पर जाकर बंद हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">सेक्टोरियल इंडेक्स सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. आज बैंक शेयरों में काफी शानदार तेजी दर्ज की गई है और बैंक निफ्टी करीब 2.5 फीसदी की उछाल पर बंद हुआ है. इसी के साथ निजी बैंक भी 2.18 फीसदी ऊपर बंद हुए और फाइनेंशियल सर्विसेज 2.13 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं. एनर्जी शेयरों में करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद मिला है. गिरने वाले सेक्टर्स में सबसे ज्यादा फार्मा सेक्टर 1.21 फीसदी और मीडिया 0.88 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निफ्टी का हाल</strong> आज निफ्टी के शेयरों का हाल देखें तो सिर्फ 16 शेयरों में गिरावट रही और बाकी 34 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ बंद हुए हैं. चढ़ने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स 5.10 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 4.65 फीसदी, इंडसइंड बैंक 4.02 फीसदी और टेक महिंद्रा 3.16 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा सबसे ज्यादा 2.47 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ और टाटा मोटर्स करीब 2 फीसदी नीचे बंद हुआ. डॉ रेड्डी 1.73 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.43 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं.</p>
from business https://ift.tt/2L7PF0S
via IFTTT
Wednesday, June 6, 2018
बाजार में शानदार उछालः सेंसेक्स 416 अंक ऊपर 35,322 पर बंद, निफ्टी 10,700 के पार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment