सेंसेक्स की रिकॉर्ड ऊंचाईः 160 अंक चढ़कर पहली बार 37,496 पर पहुंचा - East West North South News

Breaking

Bullet Movie 2

Saturday, August 4, 2018

सेंसेक्स की रिकॉर्ड ऊंचाईः 160 अंक चढ़कर पहली बार 37,496 पर पहुंचा

<strong>मुंबई</strong><strong>: </strong>बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 160 अंक चढ़कर नए उच्चस्तर 37,496.80 अंक पर पहुंच गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,300 अंक के स्तर को पार कर अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया. पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 840.48 अंक चढ़ा है. 27 जुलाई को सेंसेक्स 352 अंक उछलकर पहली बार 37000 के पार पहुंचा था. शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 159.95 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 37,496.80 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,309.35 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया. निवेशकों की निगाह रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक पर है. माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखेगा. <strong>डॉलर के मुकाबले रुपया </strong><strong>15</strong><strong> पैसे कमजोर</strong> अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 15 पैसे की कमजोरी के साथ 68.80 प्रति डॉलर पर खुला. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले रुपये में गिरावट आई. कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की माह अंत की मांग से डॉलर में मजबूती आई. वैश्विक निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर भी है. शुक्रवार को रुपया 68.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 159.95 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 37,496.80 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,309.35 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया. <strong>यह भी पढ़ें-</strong> <strong><a href="https://ift.tt/2mTuGoG" target="_blank" rel="noopener noreferrer">असम में 40 लाख भारत के नागरिक नहीं, एनआरसी की दूसरी लिस्ट जारी</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2mY9dLn" target="_blank" rel="noopener noreferrer">जानिए- जिनका नाम NRC की दूसरी लिस्ट में नहीं होगा, उनके साथ क्या सलूक किया जाएगा?</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2LxZIkG" target="_blank" rel="noopener noreferrer">हैकर्स ने TRAI चीफ के खाते में जमा किया ₹1, UIDAI ने खारिज किया दावा, जानें अबतक की बड़ी बातें</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2vgQvCi" target="_blank" rel="noopener noreferrer">CCTV पर केजरीवाल ने फाड़ी LG की रिपोर्ट, कहा- पुलिस से अपना काम तो होता नहीं लायसेंस कैसे देगी?</a></strong>  

from business https://ift.tt/2OrOHyY
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

dd

ee

cc

iaa

Pages