<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> खनन क्षेत्र की कंपनी वेदांता लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्घ लाभ 2.13 प्रतिशत बढ़कर 1,533 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का लाभ 1,501 करोड़ रुपये रहा था. वेदांता ने मुंबई शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 22,624 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 20,431 करोड़ रुपये थी.</p> <p style="text-align: justify;">वेदांता लिमिटेड के सीईओ कुलदीप कोड़ा ने कहा ने कहा कि वेदांता के लिए पहली तिमाही अच्छी रही. एकल आय सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 22,206 करोड़ रुपये और ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन अदायगी से पहले उसका लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 6,529 करोड़ रुपये हो गया. उन्होंने कहा कि वेदांता की बैलेंस शीट इस क्षेत्र की सबसे मजबूत बैलेंस शीट में से एक है. तिमाही के दौरान हमने इलेक्ट्रोस्टील के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की है. हमारी योजना अल्प अवधि में इसकी क्षमता बढ़ाकर 15 लाख टन करने और आगे चलकर 25 लाख टन करने की है.</p> <p style="text-align: justify;">कंपनी ने बयान में कहा कि उसने 5,320 करोड़ रुपये में इलेक्ट्रोस्टील्स स्टील लिमि़टेड (ईएसएल) में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी है और नये निदेशक मंडल की नियुक्ति की है. वेदांता की तूतिकोरिन इकाई के बंद होने पर उन्होंने कहा कि यह ताबा संयंत्र हमारे कुल परिचालन का बहुत छोटा हिस्सा है. उन्होंने कहा कि संयंत्र के बंद होने से हमारे ग्राहकों पर असर पड़ा है, क्योंकि कंपनी 40 प्रतिशत तांबे की आपूर्ति भारत को करती थी. वेदांता लिमिटेड पेट्रोलियम एवं गैस, लौह अयस्क, एल्युमीनियम और बिजली समेत अन्य क्षेत्रों में कारोबार करने वाला समूह है.</p>
from business https://ift.tt/2LL3fvl
via IFTTT
Saturday, August 4, 2018
पहली तिमाही में वेदांता का मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर 1,533 करोड़ रुपये हुआ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment