<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> घरेलू बाजार में आज फिर रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ बंद मिला. लगातार 2 दिन की गिरावट के बाद आज फिर बाजार में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला देखने को मिला. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने करीब 400 अंकों की जबर्दस्त उछाल के साथ ट्रेड खत्म किया. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी के बल पर फिर एक बार एतिहासिक बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों आई बाजार में बढ़त</strong> आज अच्छे ग्लोबल संकेतों के सहारे बाजार में तेजी का रुख देखा गया और मौसम विभाग ने मानसून के लिए जो कहा है उससे भी बाजार में हरियाली देखने को मिली. इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की तेजी के चलते भी बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिली. आज के कारोबार के दौरान मिडकैप के अलावा लार्जकैप और हैवीवेट शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली और इससे स्टॉक मार्केट में बूम रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसी रही बाजार की चाल</strong> आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 391 अंक यानी 1.05 फीसदी की शानदार उछाल के साथ 37,556.16 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 116.10 अंक यानी 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 11,360.80 पर जाकर बंद हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेक्टोरियल इंडेक्स</strong> आज की तेजी के दौरान सारे सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त के हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है और सबसे ज्यादा 1.54 फीसदी का उछाल फाइनेंशियल शेयरों में देखा गया है. इसके बाद बैंक निफ्टी 1.24 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. मीडिया शेयर 1.30 फीसदी ऊपर हैं और एफएमसीजी शेयरों में 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निफ्टी के शेयरों का हाल</strong> आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 16 शेयरों में गिरावट के साथ और 33 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 6.24 फीसदी की तेजी देखी गई है. एक्सिस बैंक में 5.16 फीसदी और वेदांता लिमिटेड में 4.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. इसके अलावा यस बैंक 3.11 फीसदी और गेल में 2.73 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड खत्म हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">आज गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 1.41 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.02 फीसदी नीचे बंद हुए हैं. ग्रासिम में 0.91 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प में 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. इंडसइंड बैक में 0.45 फीसदी की सुस्ती के साथ ट्रेडिंग खत्म हुई है.</p>
from business https://ift.tt/2OE7I1j
via IFTTT
Saturday, August 4, 2018
बाजार में फिर रिकॉर्ड ऊंचाईः सेंसेक्स 391 अंक ऊपर 37,556 पर, निफ्टी 11361 पर बंद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment