<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कमजोर ग्लोबल रुख के बावजूद स्थानीय ज्वैलर्स की खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 50 रुपये चढ़कर 30,485 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि चांदी दबाव में रही और 150 रुपये के नुकसान से 39,000 रुपये से नीचे 38,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों आई सोने में तेजी</strong> कारोबारियों ने कहा कि हाजिर बाजार में लोकल ज्वैलर्स की खरीदारी से सोने की कीमतों में सुधार हुआ. हालांकि, ग्लोबल बाजारों के कमजोर रुख से यह मुनाफा सीमित रहा. डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से सोने का इंपोर्ट महंगा हुआ है. इससे तेजी के रुख को समर्थन मिला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ग्लोबल और दिल्ली के बाजार में सोने के दाम</strong> ग्लोबल स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.05 फीसदी के नुकसान से 1206.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता 50-50 रुपये सुधरकर क्रमश: 30,485 रुपये और 30,335 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. कल के कारोबार में सोना 365 रुपये टूटा था. आठ ग्राम सोने की गिन्नी का भाव 24,600 रुपये प्रति यूनिट पर स्थिर रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे रहे चांदी के दाम</strong> चांदी हाजिर का भाव 150 रुपये गिरकर 38,850 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 150 रुपये घटकर 37,790 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. चांदी सिक्का लिवाल 1000 रुपये के नुकसान से 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा. ग्लोबल बाजार में सिंगापुर में चांदी 0.03 फीसदी के नुकसान से 15.28 डॉलर प्रति औंस रह गई.</p>
from business https://ift.tt/2KoOlWA
via IFTTT
Saturday, August 4, 2018
ज्वैलर्स की खरीदारी से सोना 50 रुपये चढ़ा, चांदी टूटी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment