ओसामा बिन लादेन के बेटे ने 9/11 के प्लेन हाईजैकर की बेटी से रचाई शादी - East West North South News

Breaking

Bullet Movie 2

Tuesday, August 7, 2018

ओसामा बिन लादेन के बेटे ने 9/11 के प्लेन हाईजैकर की बेटी से रचाई शादी

<p style="text-align: justify;"><strong>लंदन:</strong> आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन ने अमेरिका में घातक 9/11 आतंकी हमला करने वाले विमान के अपहरणकर्ताओं के अगुवा रहे मोहम्मद अत्ता की बेटी से शादी की है. एक मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. बता दें कि अलकायदा के प्रमुख रहे लादेन को अमेरिका ने मार गिराया था. ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' ने ओसामा के परिवार के हवाले से खबर दी है कि मारे गये अलकायदा नेता के परिवार वालों ने हमजा की अत्ता की बेटी से शादी की है.</p> <p style="text-align: justify;">अत्ता मिस्र का नागरिक और अमेरिकी एयरलायंस फ्लाइट 11 का पायलट था. उसने सबसे पहले विमान अगवा किया और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नार्थ टावर को निशाना बनाया था. इस घटना में विमान में सवार 92 लोग सहित करीब 1,600 लोग मारे गये थे. ओसामा के सौतेले भाई अहमद और हसन अल अत्तास के हवाले से खबर दी गई है कि हमजा अलकायदा में एक वरिष्ठ पद पर है और उसका लक्ष्य अपने पिता की मौत का बदला लेना रहा है. सात साल पहले पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सेना ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था.</p> <p style="text-align: justify;">अमेरिकी नौसेना सील मई 2011 में ओसामा के एबटाबाद स्थित परिसर में घुसी और उसे (ओसामा) मार गिराया था. ओसामा वहां अपनी तीन पत्नियों के साथ रहता था. अमेरिकी हमले में हमजा का भाई खालिद भी मारा गया था. हमजा ओसामा की तीन जीवित पत्नियों में से एक खैरियाह सबर का बेटा है.</p> <p style="text-align: justify;">अहमद अल अत्तास ने बताया, हमने सुना है कि उसने(हमजा) मोहम्मद अता की बेटी से शादी कर ली है. उन्होंने बताया, हम आश्वस्त नहीं हैं कि वह कहां है, लेकिन वह अफगानिस्तान में हो सकता है.</p>

from world-news https://ift.tt/2vkOnu4
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

dd

ee

cc

iaa

Pages