<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>:</strong> भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो रेट को 0.25 बढ़ाने का फैसला किया है. जिसके बाद अब रेपो रेट 6.50 प्रतिशत हो गया है. इसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ता है. यानी अब आपके लिए कर्ज महंगा होगा और ईएमआई में बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही बैंकों से कर्ज लेना और महंगा होने वाला है. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक आज खत्म हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जून में हुई समीक्षा बैठक में भी बढ़ी था रेपो रेट </strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले मौद्रिक नीति समिति ने जून में हुई समीक्षा बैठक में मुख्य ब्याज दर रेपो को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था. विशेषज्ञों का कहना है कि खरीफ फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि करने के सरकार के फैसले से मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ सकता है. इसके साथ साथ कच्चे तेल की कीमतें भी बढ़कर तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी हैं. कच्चे तेल के लिए आयात पर भारी निर्भरता के कारण इससे भी मुद्रास्फीति और चालू खाता घाटा बढ़ने का जोखिम है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है रेपो रेट/रिवर्स रेपो रेट/सीआरआर</strong></p> <p style="text-align: justify;">रेपो दर वो दर है जिस पर रिजर्व बैंक बहुत ही थोड़े समय के लिए बैंकों को कर्ज देता है. इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट वो है जिसपर बैंक आरबीआई को कर्ज देते हैं. सीआरआर यानी कैश रिजर्व रेश्यो का अर्थ है कि बैंकों को अपनी पूंजी का कुछ हिस्सा आरबीआई के पास रिजर्व रखना होता है और इसे कैश रिजर्व रेश्यो कहा जाता है.</p> <strong>यह भी पढ़ें-</strong> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2KlqJm0" target="_blank" rel="noopener noreferrer">NRC पर राज्यसभा में आज फिर जोरदार हंगामा, अमित शाह के भाषण से 'भड़का' विपक्ष</a></strong></p> <strong><a href="https://ift.tt/2LTHklB" target="_blank" rel="noopener noreferrer">NRC विवाद: असम में खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, राज्यसभा में गृहमंत्री दूर करेंगे कंफ्यूजन</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2LQMnmU" target="_blank" rel="noopener noreferrer">असम में NRC पर विवाद के बीच बिहार, बंगाल और दिल्ली में घुसपैठियों की पहचान की मांग</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2M6GzlW" target="_blank" rel="noopener noreferrer">पाकिस्तान: आम चुनावों में जीत के बाद लश्कर-ए-तैयबा ने दी इमरान खान को बधाई</a></strong>
from business https://ift.tt/2LG5n88
via IFTTT
Saturday, August 4, 2018
RBI ने 0.25% बढ़ाया रेपो रेट, EMI और बैंकों से कर्ज लेना होगा और महंगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment