अगस्त में मारुति सुजुकी बिक्री 3.4% गिरी, बिकीं 1,58,189 गाड़ियां - East West North South News

Breaking

Bullet Movie 2

Tuesday, September 4, 2018

अगस्त में मारुति सुजुकी बिक्री 3.4% गिरी, बिकीं 1,58,189 गाड़ियां

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री अगस्त में 3.4 प्रतिशत गिरकर 1,58,189 वाहन रही. कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 1,63,701 वाहनों की बिक्री की. कंपनी ने बयान में कहा कि अगस्त में उसकी घरेलू बिक्री 2.8 प्रतिशत गिरकर 1,47,700 वाहन रही, जो पिछले वर्ष इसी महीने में 1,52,000 यूनिट थी.</p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान, मारुति ने अल्टो और वैगनआर समेत 35,895 छोटी कार बेची. यह पिछले वर्ष की तुलना में 1.3 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल अगस्त में उसने 35,428 छोटे वाहन बेचे थे. स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 3.6 प्रतिशत गिरकर 71,364 वाहन रही, जो पिछले साल अगस्त में 74,012 इकाई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 10.4 प्रतिशत का अंतर</strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्यम आकार की सियाज की बिक्री 6,457 वाहन से बढ़कर 7,002 इकाई हो गयी. इसमें 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुयी. विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा समेत उपयोगिता वाहनों की बिक्री 16.2 प्रतिशत गिरकर 17,971 इकाई रही, जो पिछले साल अगस्त में 21,442 यूनिट थी. कंपनी ने अगस्त में 10,489 वाहनों का निर्यात किया, जो कि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 11,701 वाहन से 10.4 प्रतिशत कम है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/business/more-than-5-9-crore-income-tax-returns-filled-by-the-end-of-the-income-tax-return-953717"><strong>आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख तक दाखिल हुए सवा पांच करोड़ से अधिक रिटर्न</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अगस्त में लॉन्च की थी फेसलिफ्ट सियाज़</strong></p> <p style="text-align: justify;">मारुति सुजुकी की फेसलिफ्ट सियाज़ इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. भारत में इसे 20 अगस्त 2018 को लॉन्च किया गया है. इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका था. फेसलिफ्ट सियाज़ को लॉन्च के वक्त केवल पेट्रोल इंजन में पेश किया गया था, डीज़ल इंजन का विकल्प दिवाली के आसपास आएगा. पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर देगा. इंजन के साथ पहले की तरह 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. माइलेज को बेहतर बनाने के लिए पेट्रोल इंजन के साथ सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी आएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/business/sbi-increased-mclr-0-2-percent-home-loan-auto-loan-will-be-costly-954102"><strong>एसबीआई ने MCLR दर 0.2% बढ़ाई, होम लोन, ऑटो लोन होंगे महंगे</strong></a></p>

from business https://ift.tt/2N385oj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

dd

ee

cc

iaa

Pages