इंडिगो लाया सस्ते टिकटों का ऑफरः 999 रुपये में भर लें हवाई उड़ान - East West North South News

Breaking

Bullet Movie 2

Tuesday, September 4, 2018

इंडिगो लाया सस्ते टिकटों का ऑफरः 999 रुपये में भर लें हवाई उड़ान

<strong>नई दिल्लीः</strong> मानसून सीजन खत्म होने वाला है और इसी के साथ एयरलाइंस ने सस्ते हवाई टिकटों के ऑफर निकालने शुरू कर दिए हैं. अब इंडिगो एयरलाइंस ने 10 लाख सस्ते हवाई टिकटों की सेल निकाली है. इस सेल के तहत घरेलू हवाई टिकटों के लिए आपको 999 रुपये खर्च करने होंगे और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 3199 रुपये खर्च करने होंगे. <strong>क्या है सेल</strong> इस सेल के तहत आपको 3 सितंबर यानी आज से 6 सितंबर 2018 तक बुकिंग करानी होगी. जिसमें 15 दिसम्बर से 15 जनवरी 2019 को छोड़कर आपकी ट्रैवल डेट 18 सितम्बर 2018 से 30 मार्च 2019 के बीच होनी चाहिए. सभी चैनलों के माध्यम से किसी भी ऑफर की बुकिंग कराई जा सकती है. कुल मिलाकर बात करें तो इंडिगो 999 रुपये से एयर टिकट के ऑफर दे रहा है. ऑफर पीरियड के दौरान ही बुकिंग करानी होगी, डिपार्चर डेट से कम से कम 15 दिन पहले टिकट बुक करवाना होगा. किसी भी तरह 30 मार्च 2019 के अंदर हीं ट्रैवल डेट होना चाहिए. लिमिटेड पीरियड के साथ सीटें भी लिमिटेड हैं. तय समय के अंदर अगर सीटें भर जाती हैं तो इसके लिए इंडिगो जिम्मेदार नहीं होगा. यह डिस्काउंट सरकारी टैक्स और एयरपोर्ट चार्ज के लिए लागू नहीं है, मतलब ये चार्ज आपको अलग से देने होंगे. यह ऑफर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल नेटवर्क के नॉन-स्टॉप फ्लाईट्स के लिए ही वैलिड है. किसी भी ऑफर के साथ दूसरा ऑफर नहीं लिया जा सकता, एक बार में एक ही ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है. इस ऑफर को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता न हीं इसे बदला जा सकता है, साथ ही एक बार बुक करने के बाद इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता. यात्रा कार्यक्रम बदलने के लिए लागू फी जमा कर ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है. इंडिगो के ग्रुप बुकिंग के लिए यह वैलिड नहीं है. इंडिगो के सारे ऑफर्स की शर्तें www.goindigo.in.पर उप्लब्ध होंगी. यह ऑफर पूरी तरह “बेस्ट ऑफर्स ” के आधार पर बनाया गया है. इसमें किसी भी तरह का बदलाव करने या हटाने का अधिकार पूरी तरह इंडिगो के पास है, यह बिना किसी सूचना के कभी भी इसे बदल सकता है. ऑफ़र के तहत प्रमोशन पीरियड के दौरान इंडिगो फ्लाईट बुकिंग करके, ग्राहक: (i) बिना शर्त और बिना किसी बदलाव के इन नियमों और शर्तों से सहमत हैं; और (ii) ग्राहक ने अपने बारे में जो जानकारियां दी है सभी जानकारी इंडिगो अपने एजेंटों, प्रतिनिधियों, सर्विस प्रोवाई़डर और कर्मचारियों के साथ शेयर कर सकता है साथ ही दुबारा कभी इंडिगो की एडवर्टाइजिंग के लिए जानकारी भेजने के लिए इसका इस्तेमाल भी कर सकता है. ये ऑफर भारत में लागू कानूनों के अंदर ही कंट्रोल किया जाएगा. इस ऑफर से संबंधित सभी मामले नई दिल्ली में अदालतों के क्षेत्राधिकार के अंदर आएंगे.

from business https://ift.tt/2oAtYgM
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

dd

ee

cc

iaa

Pages