लगातार दूसरे दिन गिरे बाजारः 43 अंक गिरकर सेंसेक्स 34900 के पार बंद - East West North South News

Breaking

Bullet Movie 2

Sunday, June 3, 2018

लगातार दूसरे दिन गिरे बाजारः 43 अंक गिरकर सेंसेक्स 34900 के पार बंद

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. चीन-अमेरिका में ट्रेड वॉर की बढ़ती चिंताओं के बीच ग्लोबल बाजार में आज सुस्ती के माहौल में कारोबार देखा गया है. ग्लोबल संकेतों की गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार में भी आज कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिला. कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार में और सुस्ती देखी गई और आखिरकार बाजार हल्की गिरावट पर बंद हुए हैं. आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी के चलते बाजार को कुछ सहारा मिला पर इससे बाजार ज्यादा ऊपर नहीं जा पाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आपके लिए चिंता की खबर</strong> अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के चलते डॉलर की कीमतों पर असर देखा जा सकता है. डॉलर की कीमत का असर रुपये के ऊपर आने से घरेलू निवेशक भारतीय बाजार से अपना निवेश निकाल सकते हैं और इसके चलते घरेलू शेयर बाजार में और ज्यादा कमजोरी आ सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसी रही बाजार की चाल</strong> आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स 43.13 अंक की गिरावट के साथ 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 34,906 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 18.95 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 10,614 पर जाकर बंद हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेक्टोरियल इंडेक्स</strong> आज फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, पीएसयू बैंक और निजी बैंकों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. फाइनेंस, मेटल शेयरों में मामूली तेजी रही और पीएसयू बैंकों में 0.63 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निफ्टी के शेयरों का हाल</strong> निफ्टी के 50 में से 18 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 32 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में एमएंडएम 2.79 फीसदी, बजाज फाइनेस 2.55 फीसदी, कोल इंडिया 2.27 फीसदी, यस बैंक 1.73 फीसदी और बजाज फाइनेंस 1.45 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आज निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचपीसीएल 2.78 फीसदी, हिंडाल्को 1.98 फीसदी, ग्रासिम 1.95 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.93 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.69 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं.</p>

from business https://ift.tt/2IZgIic
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

dd

ee

cc

iaa

Pages