<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> आज देश भर में बैंकिंग क्षेत्र के 10 लाख कर्मचारियों की हड़ताल हो रही है जिससे लोगों को भारी दिक्कत हो रही हैं. ये हड़ताल आज और कल यानी 2 दिन चलेगी. भारतीय बैंक संघ के महज दो फीसदी वेतन वृद्धि के प्रस्ताव के विरोध में बैंककर्मी हडताल कर रहे हैं. आज से शुरू दो दिन की हड़ताल का देशव्यापी असर देखा जा रहा है. देश में 21 सरकारी बैंकों की करीब 85,000 शाखाएं हैं जिनकी बैंकिंग कारोबार में हिस्सेदारी करीब 70 प्रतिशत है. इस हड़ताल में करीब 10 लाख कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है.</p> <strong>बैंक हड़ताल के दौरान आप इस तरह कैश की किल्लत से राहत पा सकते हैं</strong> <ul> <li>सबसे पहले तो आप नजदीकी एटीएम में जाकर कैश की मौजूदगी है या नहीं ये जाकर चेक कर लें. हालांकि इन दो दिनों में बैंकों के एटीएम में भी पैसे नहीं डाले जाएंगे और अगर आपका नजदीकी एटीएम खाली हो गया तो 1 जून से पहले इसमें कैश नहीं आएगा.</li> <li style="text-align: justify;">कैश की जगह खरीदारी के लिए कार्ड का इस्तेमाल करें. कार्ड खरीदारी पर आपको प्वाइंट्स भी मिलते हैं तो इससे आपको राहत के साथ साथ फायदा भी मिल सकता है.</li> <li style="text-align: justify;">आप मोबाइल वॉलेट जैसे पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज को इस्तेमाल करें. अगर इन मोबाइल वॉलेट की सुविधा आपके पास नहीं है तो इन्हे डाउनलोड कर आप इनका फायदा उठा सकते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">यात्रा या सफर करने के लिए भी आपको कैश देने की जरूरत नहीं है क्योंकि ओला, उबर आपको कैश में पेमेंट के साथ ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा देते हैं. इस तरह शहरों में रहने वाले लोगों के लिए खासकर इस तरह के प्रावधान हैं जिससे वो कैश का इस्तेमाल न करके कैश बचा सकते हैं और 2 दिन के लिए काम चला सकते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">अगर आपको किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे भेजने हैं तो आप ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं और जरूरत के समय बिना कैश के भी मदद करने में सफल हो सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां-कहां है हड़ताल का ज्यादा असर</strong> महाराष्ट्र में करीब 60,000 कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर हैं, जो कि 40 लाख करोड़ रुपये के कारोबार को संभालते हैं. राज्य में करीब 12,000 शाखाएं बंद रहीं. अकेले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 4,000 बैंक शाखाएं और 25 हजार कर्मचारी हैं जो कि 30 लाख करोड़ रुपये का कारोबार संभालते हैं. मध्य प्रदेश की करीब 5,000 बैंक शाखाओं में हड़ताल है. मध्य प्रदेश में हड़ताल में करीब 18,000 बैंक कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश की 17,000 बैंक शाखाओं में बड़ा असर देखा जा रहा है. इसके अलावा दक्षिण भारत में भी बैंक शाखाएं बंद रहने से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नवंबर 2017 से नहीं बढ़ा है बैंक कर्मचारियों का वेतन</strong> बैककर्मी वेतन में जल्द बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. वेतन में एक नवंबर, 2017 से वृद्धि नहीं हुई है. कर्मचारियों के पिछली वेतन समीक्षा में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गयी थी. यह वेतन समीक्षा एक नवंबर 2012 से 31 अक्तूबर 2017 के लिए था.</p> <p style="text-align: justify;">बैंकों की हड़ताल से लोगों को बैंक से पैसे निकालने-जमा करने, चेक जमा करने, डिमांड ड्राफ्ट बनवाने, पासबुक अपडेट करवाने जैसे कई कामों के लिए दो दिन का इंतजार करना पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;"></p> <strong><a href="https://ift.tt/2GYCayg" target="_blank" rel="noopener noreferrer">बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 34,949 पर बंद</a></strong> <a href="https://ift.tt/2JfVvjz" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>चंदा कोचर की बढ़ी मुश्किल, उन पर लगे आरोपों की जांच कराएगा ICICI बैंक</strong></a>
from business https://ift.tt/2xrtxg0
via IFTTT
Sunday, June 3, 2018
बैंक हड़ताल के दौरान इस तरह पा सकते हैं कैश की किल्लत से राहत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment