चंदा कोचर की बढ़ी मुश्किल, उन पर लगे आरोपों की जांच कराएगा ICICI बैंक - East West North South News

Breaking

Bullet Movie 2

Sunday, June 3, 2018

चंदा कोचर की बढ़ी मुश्किल, उन पर लगे आरोपों की जांच कराएगा ICICI बैंक

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आईसीआईसीआई बैंक ने आज कहा है कि बैंक चंदा कोचर के खिलाफ स्वतंत्र रूप से आंतरिक जांच कराएगा.</p> <p style="text-align: justify;">चंदा कोचर के खिलाफ एक अज्ञात व्हिसलब्लोअर ने कुछ आरोप लगाए थे जिनका संज्ञान लेते हुए बैंक ने ये जांच कराने का फैसला किया है. आरोपों की विस्तृत जानकारी देने से इंकार करते हुए बैंक ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति का गठन किया जाएगा जिसका नेतृत्व एक स्वतंत्र और विश्वसनीय व्यक्ति करेगा.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि ये पता चला है चंदा कोचर पर लगाए गए आरोप आपसी हितों के टकराव और कुछ खास कर्जदाताओं को विशेष फायदे पहुंचाने के बारे में हैं. ये वीडियोकॉन ग्रुप को दिलाए गए कर्ज के मामले से संबंधित है या नहीं इसको लेकर बैंक ने कोई जानकारी नहीं दी है.</p> <p style="text-align: justify;">इस जांच का दायरा विस्तृत होगा और इसमें जरूरी सभी तथ्यों को शामिल किया जाएगा. इसमें मुख्य तौर पर फॉरेंसिक सबूतों, ई-मेल समीक्षा और बैंक के अधिकारियों के स्टेटमेंट के रिकॉर्ड का इस्तेमाल जांच के लिए किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक और बैंक की एमडी व सीईओ चंदा कोचर को सेबी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) की तरफ से नोटिस जारी किया गया था. वीडियोकोन लोन मामले में उन्हें ये नोटिस जारी किया गया है. वीडियोकॉन ग्रुप को दिए लोन के मामले में उनके खिलाफ जांच चल रही है.</p> <p style="text-align: justify;">उस दिन स्टॉक एक्सचेंज को दिए जवाब में आईसीआईसीआई बैंक ने कहा था कि नोटिस का उचित जवाब दिया जाएगा. चंदा कोचर को ये नोटिस सेबी ने 24 मई को जारी किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है वीडियोकॉन लोन मामला</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीबीआई ने इस मामले में आरंभिक जांच शुरू कर दी है जिसमें वीडियोकॉन को साल 2012 में दिए गए 3250 करोड़ रुपये के लोन की जांच की जा रही है जिसमें कथित तौर पर उनके पति दीपक कोचर का भी नाम शामिल है. रिपोर्ट्स में आरोप लगाए गए हैं कि वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स में 64 करोड़ रुपये लगाए थे. इसी के बाद बैंकों के कंसोर्शियम ने वीडियोकॉन को 3250 करोड़ रुपये का और लोन दिया. इस बैंकों के कंसोर्शियम में आईसीआईसीआई बैंक भी था.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2scTniE" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>वीडियोकॉन लोन मामलाः ICICI बैंक की एमडी चंदा कोचर को सेबी का नोटिस</strong></a> </p>

from business https://ift.tt/2JfVvjz
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

dd

ee

cc

iaa

Pages